मुंबई (Mumbai News), 14 सितंबर : लावणी स्टार सुरेखा पुणेकर (Surekha Punekar) जल्द राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) में प्रवेश करेगी। सुरेखा पुणेकर के राष्ट्रवादी (Maharashtra) में प्रवेश को लेकर भाजपा (BJP) के विधान परिषद् के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar) ने आपत्तिजनक बयान दिया था। इस पर प्रवीण दरेकर से मांफी मांगे अन्यथा इस बात का ध्यान रखे कि हम महिला का अपमान करने वाले का थोबड़ा और गाल रंग सकते है। यह चेतावनी एनसीपी (NCP) नेता राष्ट्रवादी महिला आघाडी की प्रदेशाध्यक्ष रुपाली चाकणकर (Rupali Chakankar) ने दी थी। इस पर दरेकर ने कहा है कि मैं उन्हें महत्व (Maharashtra) नहीं देता हूं।
Maharashtra | महिलाओं का अपमान करने वाले का थोबड़ा और गाल रंग सकती हूं – दरेकर को चेतावनी
Maharashtra | आपके अंदर क्या चल रहा है उसे देखे, सामना के हमले पर राणे का प्रहार
Comments are closed.