उद्धव ठाकरे और अहमद पटेल ने ‘तय’ किया ‘यह’ अंतिम फार्मूला?

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– सत्ता स्थापना के लिए शिवसेना के साथ कैसे सामंजस्य स्थापित किया जाए, वर्तमान में इस मुद्दे पर बातचीत जारी है. इसके तहत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शिवसेना पार्टी प्रमुख से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में सरकार बनाने के फॉर्मूले और उससे संबंधित नियम और शर्तों पर चर्चा हुई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मुलाकात की. यहां अहमद पटेल ने उद्धव ठाकरे को कांग्रेस की संस्कृति और सरकार स्थापना की शर्तों के बारे में भी बताया. उसके बाद,  सोनिया गांधी को मीटिंग का ब्यौरा देने के लिए पटेल दिल्ली रवाना हो गए.

बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और एनसीपी लगभग एकजुट हो गए हैं. लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर अभी भी कांग्रेस और एनसीपी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.  विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में भी ढाई-ढाई  साल का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. इस फार्मूले के अंतर्गत शिवसेना- राकांपा के नेतृत्व वाली सरकार में प्रत्येक को ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री मिलेगा और कांग्रेस को लगातार पांच वर्षों तक उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा.