‘इस’ दिन से पहले राज्य में सरकार स्थापित होगी, अजीत पवार

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सत्ता स्थापना की चर्चा को लेकर राकांपा के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यशवंतराव चव्हाण केंद्र में संपन्न हुई. इस बैठक के दौरान, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और अजीत पवार ने नवनिर्वाचित विधायकों का मार्गदर्शन किया. यहां पर अजीत पवार ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी मिलकर चर्चा करेंगे. दोनों दलों के एकमत होने के बाद ही शिवसेना के साथ चर्चा की जाएगी.

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अजीत पवार ने कहा कि, आज की बैठक में हमारे सभी विधायकों ने कहा है कि सरकार का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए. इसलिए राज्य में सत्ता स्थापना को लेकर जारी चर्चा को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्णय लेंगे. साथ ही उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि, नए साल से पहले राज्य में सरकार आएगी. साथ ही, महत्वपूर्ण पदों को लेकर चर्चा की जाएगी और कोई रास्ता निकाला जाएगा.

अजीत पवार ने जानकारी दी कि इस बैठक में, कांग्रेस-राकांपा में चर्चा के लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया है.

BJP भी रेस में शामिल!
इस बीच, भाजपा ने सत्ता के इस संघर्ष में दोबारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की शुरुआत कर दी है. हाल ही में नारायण राणे द्वारा इस सन्दर्भ में दिए गए बयान से इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी दोबारा राज्य में सत्ता बनाने की रेस में शामिल हो सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों ही भाजपा नेता नारायण राणे ने बयान दिया था कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे कहा है कि, हमें सत्ता स्थापित करना हैं, इसलिए काम पर लगें. साथ ही उन्होंने मेरे कंधों पर सत्ता स्थापित करने की जिम्मेदारी डाली है. इसलिए, भाजपा को सत्ता में लाने के लिए मैं जो कुछ कर सकता हूं, वह सब कुछ करूंगा. राणे की इन बातों से यह स्पष्ट है कि वे 145 आंकड़ों का बहुमत पाने व विधायक जुटाने के लिए अन्य पार्टियों में सेंधमारी कर सकते हैं.

हालाँकि राणे को भी अजीत पवार ने ओपन चुनौती देते हुए कहा कि, “वर्तमान में सभी विधायक पार्टी के साथ रहेंगे. यदि किसी पार्टी का विधायक टूटता है तो तीनों दल एक साझा उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला करेंगे, तब हमें कोई नहीं हरा सकता.”