महाराष्ट्र : अनिल देशमुख को ईडी तीसरा समन भेजेगी; प्रॉपर्टी सहित 6 विषयों पर होगी पूछताछ 

मुंबई, 30 जून : भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से विवादों में घिरे राष्ट्रवादी नेता व पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से  29 जून को ईडी दवारा पूछताछ की जानी थी।  इसके लिए सुबह 11 बजे कार्यालय में हाज़िर होने का समन भी जारी किया गया था।  लेकिन अनिल देशमुख ईडी के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताई।

उम्र, बीमारी और कोरोना के खतरे का हवाला देते हुए अनिल देशमुख ने ईडी की पूछताछ के लिए मंगलवार को हाज़िर रहने से इंकार कर दिया।  इसके बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपना बयान दर्ज कराने की इच्छा जाहिर की थी। अनिल देशमुख ने ईडी को पत्र लिखकर अपनी बात बताई है।  अनिल देशमुख ईडी के कार्यालय में पेश नहीं हुए और  इसके लिए वह क़ानूनी सहारा ले रहे है।  इसलिए ईडी के अधिकारियों को क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ रही है।  अनिल देशमुख के वकील ने ईडी से 8 दिनों का वक़्त मांगा है। लेकिन ईडी ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।  बताया जा रहा है कि ईडी जल्द ही देशमुख को तीसरा समंस भेजकर पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कह सकती है।

आर्थिक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से ईडी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के सभी प्रकार की सम्पत्ति की जांच के साथ 6 मुद्दों पर विस्तार से जानकारी मांगी है।  इससे संबंधित डाक्यूमेंट्स के साथ अगली पूछताछ में हाज़िर रहने के निर्देश दिए गए है।  यह जानकारी ईडी सूत्रों से मिली है।

अनिल देशमुख के साथ उनसे संबंधित रिश्तेदारों के नाम पर चल और अचल सम्पत्ति, पिछले पांच वर्षों में इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा, नागपुर के श्री साईं शिक्षण संस्था का विस्तृत ब्यौरा, पांच वर्षों में जमा किये गए गहने और कुल कैश, निजी सचिव संजीव पलांडे, पीए कुंदन शिंदे के साथ हुए लेनदेन का ब्यौरा, दोनों के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा की जानकारी मांगी है।

हफ्ता वसूली को लेकर होगी पूछताछ

ईडी ने शुक्रवार को देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था।  देशमुख से पूछताछ की गई थी।  इसके बाद शनिवार को फिर से पूछताछ के लिए कार्यालय में बुलाया गया था।  लेकिन देशमुख के वकील के जरिये पूछा गया था कि उनसे किस विषय में पूछताछ की जानी है।  ईडी ने उसी दिन नया समन जारी कर मुंबई में हुए हफ्ता वसूली को लेकर पूछताछ करने की जानकारी देते हुए 29 जून को सुबह 11 बजे ईडी के कार्यालय में बुलाया था।