Maharashtra | अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख से कल ED करेगी पूछताछ

पुणे समाचार (Punesamachar Online) –   महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री व एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। इस बार उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख (Rishikesh Deshmukh) को भी जांच और पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी (ED) ने अनिल देशमुख को सोमवार, 5 जुलाई को ईडी के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। साथ ही अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को 6 जुलाई को जांच और पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED inquiry rishikesh deshmukh tomorrow

ऋषिकेश पर ये आरोप –

देशमुख से दक्षिण मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में अपना बयान सोमवार को दर्ज कराने के लिये कहा गया है। एजेंसी ने एक अदालती दस्तावेज में आरोप लगाया था कि ऋषिकेश हवाला लेनदेन की देखरेख करता था।

बता दें कि इससे पहले अनिल देशमुख दो बार ईडी द्वारा समन दिए जाने पर हाजिर नहीं हुए थे। पिछले शनिवार और मंगलवार दोनों ही दिन उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से हाजिर होने में अपनी असमर्थता जताई। मंगलवार को उन्होंने अपनी उम्र, सेहत और कोरोना का हवाला दिया था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने की इच्छा जताई थी। बता दें कि अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल करते हुए मुंबई के बार और रेस्टॉरेंट्स से 100 करोड़ की हफ्ता वसूली का आरोप लगाया था।

 


Mumbai Police Department | महाराष्ट्र : खाकी में मानवता! महिला पुलिस रेहाना शेख बनी जरूरतमंदों के लिए मसीहा ; प्रशंसनीय कार्य के लिए आप करे सलाम