Maharashtra | कोल्हापुर में जिलाधिकारी का दरवाजा हुआ ओपन; IAS रेखावर ने उठाया कदम 

कोल्हापुर, 11 सितंबर : Maharashtra | सरकारी कार्यालय में साहेब से मुलाकात करना बड़ा कठिन काम है।  इस पर भी जिलाधिकारी दर्जा के अधिकारी हमेशा मीटिंग या दौरे पर होने की जानकारी आम लोगों के जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) जाने पर मिलती है।  लेकिन कोल्हापुर (kolhapur) के नए जिलाधिकारी राहुल रेखावर (Rahul Rekhawar) ने इसमें बदलाव किया है।  उनके कार्यालय में नागरिकों (Maharashtra) को बैठे नहीं रहना पड़े इसलिए दरवाजा खोल दिया गया है।  बिना चिट्ठी और अपॉइटमेंट के नागरिकों के जिलाधिकारी से मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

कोल्हापुर जिले के दूर गांवों से आये व्यक्ति को जिलाधिकारी से मुलाकात करना कठिन काम होता है।  कार्यालय का दरवाजा बंद रहता है।  कार्यालय के लोग बताते है कि साहेब मीटिंग में है।  ऐसे में इंतजार के अलावा नागरिकों के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं रहता है।  इस स्थिति को बदलने के लिए रेखावर ने अपना दरवाजा खोल दिया है।  उन्होंने अपने कार्यालय का दवाजा हर वक़्त खुला रखने का आदेश दिया है।  साथ ही मिलने आने वाले लोगों को क्रम से छोड़ने के लिए कहा है।
संबंधित व्यक्ति का काम हुआ या नहीं? नहीं हुआ तो उन्हें फिर से कब मिलना है. इसकी व्यवस्था की गई है।  इसलिए नागरिकों को एक ही काम के लिए बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  इसके लिए सॉफ्टवेयर की भी व्यवस्था की गई है। ऐसे में नागरिकों को उनका आवेदन कहा है ? फाइल कहा है ? किस टेबल में फंसा है ? इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल रही है।  रेखावर का यह सिस्टम बीड़ के जिलाधिकारी ने भी अपनाया था।  वह सफल भी हुए थे।  इसी तरह का सिस्टम अब कोल्हापुर में भी शुरू किये जाने की बात कही जा रही है।

 

Pune | पुणे के सांगवी क्षेत्र में ”मैं एसीपी हूं, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है,” कहकर शिक्षिका से बलात्कार