Maharashtra | डीजीपी संजय पांडे का प्रस्ताव, ये अधिकारी होंगे निलंबित ? 

मुंबई (Mumbai) : महाराष्ट्र (Maharashtra) के डीजीपी संजय पांडे (DGP Sanjay Pandey) ने राज्य के गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है।  इसमें आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह (IPS officer Parambir Singh) और अन्य पुलिसकर्मियों पर दर्ज आपराधिक मामले के तहत उन्हें निलंबित (Suspend) करने की परमिशन मांगी (Maharashtra) गई है।

 

इस प्रस्ताव में परमबीर सिंह जैसे महासंचालक दर्जा के  अधिकारी शामिल है।  कम से कम चार डीएसपी अधिकारी (DSP officer) इस प्रस्ताव में शामिल है।  साथ ही विभिन्न मामलों के आरोपियों में कई एसीपी दर्जा के अधिकारी भी है।  कुल 25 से अधिक से पुलिस अधिकारियों (Police officers) को निलंबित करने की मांग की गई है.

इस मामले में आरोप  का सामना करने वाले पुलिस अधिकारियों की क्या भूमिका है ? इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) से जानकारी मांगी  गई है।  पुलिस महासंचालक दवारा आरोपों का सामना कर रहे इन अधिकारियों के संदर्भ में भूमिका स्पष्ट करने के बाद कार्रवाई करने का निर्णय लिए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव घाडगे (Police Inspector Bhimrao Ghadge) की शिकायत पर अकोला पुलिस (Akola Police) ने परमबीर सिंह और अन्य 16 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पहला एफआईआर (FIR) दर्ज किया था ।

इसके बाद 23 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन (Marine Drive Police Station) में एफआईआर दर्ज किया गया।  दूसरे दिन कोपरी पुलिस स्टेशन (Kopri Police Station) में दूसरा एफआईआर दर्ज कराया गया।  इसके बाद पुलिस विभाग (Police Department) के इंटरनल घटनाक्रम में तेज़ी आई।

 

 

Pune Police Inspector Transfer | पुणे शहर के 7 पुलिस इंस्पेक्टर का इंटरनल ट्रांसफर
Pune Police | पुणे के तीन 3 पुलिस अंमलदार आनन फानन में निलंबित