Maharashtra | मुंबई-पुणे और नाशिक को पानी सप्लाई करने वाले डैम ओवरफ्लो 

पुणे (Pune News), 13 सितंबर : पुणे, मुंबई और नाशिक के डैम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश (Rain) हो रही है। पोषक वातावरण की वजह से राज्य (Maharashtra) में अगले दो दिन हर तरफ कम अधिक बारिश होगी। लगातार बारिश होने की वजह से मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) और नाशिक (Nashik) को पानी सप्लाई (Water Supply) करने वाले डैम (Dam) भर गए है. गणपति के आगमन के बाद बारिश का जोर बढ़ गया है।  बंगाल के उपसागर में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने की वजह से अगले कुछ दिन राज्य (Maharashtra) में जोरदार बारिश होगी।

 

कौन कौन का डैम भर गया ? 


खडकवासला डैम (Khadakwasla Dam) श्रृंखला के टेमघर सहित सभी डैम 100% भर चुके है। चारों डैम एक ही वक़्त में 100% भर चुके है।  इसकी वजह से खडकवासला डैम से रात 9 बजे 6 हज़ार 848 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। डैम का 100% स्टॉक बनाये रखते हुए बारिश के आने वाले पानी को नदियों में छोड़ने के निर्देश दिए गए है। इसके अनुसार मुठा नदी (Mutha River) के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी खड़कवासला सिंचाई विभाग (Khadakwasla Irrigation Department) के एक्सक्यूटिव ऑफिसर विजय पाटिल (Vijay Patil) ने दी है।

सोमवार और मंगलवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है।  पानशेत, वरसगांव, भाटघर, टेमघर और खड़कवासला सभी डैम 100% तक भर चुका है। भंडारदरा डैम के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश होने से यह डैम पूरी तरह से भर गया है। जल सिंचाई विभाग (Water Irrigation Department) ने स्पिलवे गेट को खोलकर 2436 व बिजली केंद्र (Power Station) से 830 क्यूसेक पानी छोड़ने की शुरुरात की गई।  गंगापुर डैम (Gangapur Dam) से सुबह 9 बजे कुल 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पालखेड डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने की वजह से इस डैम से 800 क्यूसेक पानी सुबह 8 बजे छोड़ा गया।

 

निफाड़ के नांदुरमध्यमेश्वर डैम से 16 हज़ार 582 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।  भंडारदरा के जलाशय भरने की वजह से नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।  रतनवाड़ी, पांजरे, घाटघर, भंडारदरा, वाकी परिसर में लगातार दो दिन से बारिश (Rain) होने की वजह से डैम पूरा भर गया है।

 

 

Mumbai-Pune Expressway | मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर कार्यान्वित होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

Maharashtra | एक अलग चश्मे से लोग मुझे देखते है, अमृता फडणवीस की खुली राय