Maharashtra Crime | मां की हत्या कर फरार बेटा 32 महीने के बाद गिरफ्तार, कोलकाता से पुलिस ने पकड़ा

नालासोपारा, 22 सितंबर : Maharashtra Crime | शहर में 29 जनवरी 2019 की सुबह पौने पांच बजे बेटे ने चाक़ू, छुरी, हथौड़ा और स्क्रू ड्राइवर से माता-पिता पर जानलेवा हमला कर मां की हत्या कर  दी थी।  घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी (Maharashtra Crime) बेटे को नालासोपारा अपराध प्रकटीकरण ब्रांच की टीम ने 32 महीने के बाद आरोपी को कोलकाता शहर से सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
शहर में 29 जनवरी 2019 की सुबह पौने पांच बजे  आरोपी बीटा उन्मेश (22 ) ने चाक़ू, छुरी, हथौड़ा और स्क्रू ड्राइवर से माता-पिता  पर 35 से 40 वार करने की घटना नालासोपारा में हुई थी।  इस घटना से शहर में खलबली मच गई थी।  आरोपी बेटा घटना के बाद बाइक से बड़ोदा भाग गया था।  इसके बाद दिल्ली के एक होटल में वर्ष भर काम किया। यहां से वह काम की तलाश में नेपाल गया।  लेकिन काम नहीं मिलने की वजह से वापस दिल्ली आ गया।  कुछ महीने पहले से वह कोलकाता के एक मॉल में कैशियर के रूप में काम कर रहा था।  इस दौरान आरोपी के कोलकाता में होने की जानकारी सीनियर पुलिस  इंस्पेक्टर विलास सुपे लो मिली।  इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर अपराध प्रकटीकरण ब्रांच के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अमोल तलेकर, पुलिस नाइक सचिन कांबले, आदिनाथ कदम की टीम कोलकाता गई।  दिन भर जाल बिछाकर आरोपी को मॉल से पकड़ा गया।  वहां से ट्रांजिट रिमांड पर नालासोपारा लाया गया है।
उन्मेश नरेंद्र पवार ने  शेयर बाजार में पैसा निवेश करने को लेकर हुए विवाद में 29 जनवरी 2019 की सुबह अपने पिता नरेंद्र रामचंद्र पवार (53 ) और मां नर्मदा (50 ) पर जानलेवा हमला किया था।  18 दिन तक मौत से लड़ने के बाद नर्मदा की मौत हो गई थी।  उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया था जहां से 25 सितंबर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी में योगा प्रशिक्षक की हत्या या आत्महत्या? 

 Pune Crime | योगा प्रशिक्षक विवाहित महिला ने हाथ से नस काटकर और घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है।  सांगवी (sangvi) में सोमवार की सुबह 7 बजे यह घटना सामने आई।  अब सवाल उठ