Maharashtra Crime | पुलिस को देखते ही विवाहिता के जलते चीते को छोड़ भागने लगे परिजन, सामने आई चौकाने वाली वजह

सोलापुर (Solapur news) : ऑनलाइन टीम – (Maharashtra Crime) सोलापुर (Solapur) जिले के मलशिरस (Malshiras) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मलशिरस (Malshiras) स्थित एक श्मशान घाट (graveyard) पर विवाहिता का अंतिम संस्कार (Funeral) किया जा रहा था। इस दौरान मृतक (Dead body) का चिता जल रहा था। तभी वहां पुलिस (Police) को आते देख परिजन फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस वहां पूछताछ करने गयी थी।

दरअसल परिजन पर आरोप है कि उन्होंने महिला की हत्या (Murder) कर इसे आत्महत्या (Suicide) का चोला पहना दिया था। इसी के सिलसिले में पुलिस (Police) शमसान घाट पर पूछताछ करने आये थे। हालांकि परिवार वालों को भागते देख पुलिस ने जलते चीते को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या (Murder) होने की बात सामने आई है।

पुलिस (Police) ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज किया है। चारों को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतक विवाहिता का नाम पल्लवी मनोज राउत (Pallavi Manoj Raut) है।  पति मनोज पांडुरंग राऊत (Manoj Pandurang Raut), देवर श्रीकांत पांडुरंग राऊत (Devar Shrikant Pandurang Raut) मृतक की मां सुरेखा गौतम गवळी ( Surekha Gautam Gawli), भाई विशाल गौतम गवळी (Vishal Gautam Gawli) ऐसे सभी आरोपियों के नाम है। सभी को न्यायालय कस्टडी में भेज दिया गया है।

यह घटना 8 जुलाई को मलशिरस तालुका के फोंडशिरस में हुई थी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस (Police) के मुताबिक मृतक पत्नी पल्लवी और आरोपी पति मनोज राउत के बीच पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पिछले डेढ़ साल में दोनों के बीच कई बार हिंसक झगड़े हो चुके हैं। इस बीच आरोपी (Criminal) पति मृतक पल्लवी की कई बार पिटाई भी कर चुका है।

पति की लगातार पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर पल्लवी हाल ही में बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। पल्लवी के ठिकाने का पता चलने के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल वाले उसे वापस ले आई थी। उनके लौटने के बाद भी उनका झगड़ा कम नहीं हुआ। मामूली वजह से संदिग्ध ने पल्लवी को पीट-पीटकर मार (Murder) डाला। इसमें दुर्भाग्य से पल्लवी की मौत हो गई है।

इसके बाद आरोपी ने सबूतों को नष्ट करने के लिए आत्महत्या (Suicide) करने का नाटक करते हुए पीड़िता (victim) को बिना किसी को बताए गुप्त रूप से अंतिम संस्कार की योजना बनाई।

लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दाह संस्कार के समय पुलिस (Police) के पहुंचते ही आरोपी जलते चीते को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। मलशिरस पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

Maharashtra Crime | 26 करोड़ की वेल मछली का उल्टी पकड़ा, पांच लोग गिरफ्तार ; वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

Maharashtra | सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से बाबा बंगाली ने की ठगी