Maharashtra Coronavirus Update | महाराष्ट्र के कोल्हापुर ने बढ़ाई देश की चिंता, कोरोना नहीं हो रहा कंट्रोल, दिल्ली से केंद्रीय टीम पहुंची  

कोल्हापुर (Kolhapur News) : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र (Maharashtra) के अधिकांश जिलों में कोरोना का प्रकोप नियंत्रण (Maharashtra Coronavirus Update) में है। हालांकि, राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के मामलों (Maharashtra Coronavirus Update) में कमी आती नहीं दिख रही है। कोल्हापुर (Kolhapur) के अलावा सतारा और सांगली जिलों में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पाए जा रहे है। कोल्हापुर जिले की सकारात्मकता दर भी अधिक है। पश्चिमी महाराष्ट्र (Western Maharashtra) में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं होने से केंद्र भी चिंतित है। इसी सिलसिले में अब केंद्रीय टीम (Central team) कोल्हापुर शहर पहुंच गई है।

दिल्ली से आई केंद्रीय टीम (Delhi Central Team) अब कोल्हापुर शहर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी। इस दौरान केंद्रीय टीम को प्रतिदिन कितनी जांच होती है, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति, ऑक्सीजन की आपूर्ति, बिस्तरों की स्थिति की जानकारी मिलेगी। पता चला है कि वह कोविड सेंटर (Covid Center) का भी दौरा करेंगे। पता चला है कि केंद्रीय टीम शाम करीब चार बजे कोल्हापुर (Kolhapur) के सीपीआर अस्पताल का दौरा करेगी। इस दौरान स्थिति और सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही टीकाकरण (Vaccination) के तरीके के बारे में भी बताया जाएगा। वे टीकाकरण केंद्रों का भी दौरा करेंगे।

कोल्हापुर में कोरोना की स्थिति (14 जुलाई 2021 तक के आंकड़े)

टेस्ट – 19,136

नए पीड़ितों की संख्या – 1696

डिस्चार्ज – 1632

मृत्यु – 18

जिले में कुल सक्रिय मरीज- 12810

रोगी के ठीक होने की दर – 90.08 प्रतिशत

 

 

————————————————————————————-

 

 

Odisha Coronavirus Update | ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की मौत

 

भुवनेश्वर (Bhubaneswar News), 15 जुलाई | ओडिशा (Odisha) में गुरुवार को कोविड के कारण 66 अन्य लोगों की मौत (Odisha Coronavirus Update) हो गई, जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,861 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (family welfare department) ने एक ट्वीट में बताया कि खुर्दा जिले में 21 लोगों की मौत (Death) की पुष्टि हुई, जबकि बरगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में से प्रत्येक में 10, बालासोर से आठ और संबलपुर जिले से सात लोगों की मौत हुई।

 

 

 

 

Odisha Coronavirus Update | ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की मौत

 

 

Madhukar Thakur Passed Away | अपने जन्म दिन पर ही ली आखिरी सांस, पूर्व विधायक मधुकर ठाकूर का निधन