महाराष्ट्र बंद: सड़कों पर नहीं दौड़ रहीं बसें, सुनसान पड़े बस स्टैंड

पुणे/समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र बंद के मद्देनजर एसटी और पीएमपी बसें सड़कों पर नहीं दौड़ रही हैं। हर समय यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाले बस स्टैंड आज पूरी तरह सुनसान नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने मराठा आंदोलन के दौरान पिछले दिनों हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए बस सेवा बंद रखने का फैसला लिया है।

[amazon_link asins=’B017IYSTVW,B01HCSV3MQ,B078TL3KR6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ba157773-9bcd-11e8-b70b-a918bbba3879′]

वहीं, प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि बहुत ज़रूरी न होने पर घरों से बाहर न निकलें। मराठा क्रांति दल के कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर भी प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इसे देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।