Maharashtra Cabinet Meeting | मंत्रिमंडल की बैठक ; ठाकरे सरकार ने लिया यह चार महत्वपूर्ण निर्णय 

मुंबई (Mumbai News), 4 अगस्त : राज्य (Maharashtra Cabinet Meeting) के विभिन्न जिलों में हुई अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान के संदर्भ में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल (Maharashtra Cabinet Meeting) ने 11 हज़ार 500 करोड़ रुपए के प्रावधान को तात्कालिक मंजूरी दे दी है। पैसों का उपयोग  मदद, रिकंस्ट्रक्शन और आपदा से निपटने में किया जाएगा। आपदा प्रभावित नागरिकों को राज्य आपदा रिस्पांस फंड की दर की तुलना में बढ़ी दर से मदद की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने की।  जालना में 365 बेड्स का प्रादेशिक मानसिक मरीजों के हॉस्पिटल बनाने को मंजूरी दी गई।

 

जालना में बनेगा 365 बेड्स का प्रादेशिक मेंटल हॉस्पिटल

जालना में 365 बेड्स का प्रादेशिक मेंटल हॉस्पिटल बनाने को मंगलवार की बैठक (Cabinet Meeting ) में मंजूरी दी गई।  इससे मराठवाड़ा (Marathwada) व विदर्भ (Vidarbha) के मरीजों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।  राज्य के पुणे, ठाणे, नागपुर व रत्नागिरी में चार प्रादेशिक मेंटल हॉस्पिटल है।  जालना शहर  मराठवाड़ा व विदर्भ के सेंटर में आता है।  इन क्षेत्रों के मरीजों को उपचार के लिए पुणे, नागपुर जाना पड़ता है।  जालना जिले में प्रादेशिक मेंटल हॉस्पिटल की कई वर्षों से मांग की जा रही है।  इसके अनुसार जालना में प्रादेशिक मेंटल हॉस्पिटल (Regional Mental Hospital) बनाने का निर्णय मंगलवार की बैठक में लिया गया।  मेंटल हॉस्पिटल की बिल्डिंग के  निर्माण कार्य, सामान, एम्बुलेंस, दवाइयां, उपकरण व कर्मचारियों पर  104 करोड़ 44 लाख रुपए का खर्च अपेक्षित है।

कृषि यूनिवर्सिटी के पप्रोफेसर के लिए सातवां वेतन आयोग

राज्य के कृषि यूनिवर्सिटी (Agricultural University) के शिक्षकवर्गीय कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू करने को मंगलवार को मंजूरी दी गई।  राज्य के कृषि यूनिवर्सिटी से जुड़े कृषि कॉलेज के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के हिसाब से वेतन देने की  1 जनवरी 2016 से मान्यता दी गई है।

जयसिंहपुर नगर परिषद के वास्तु संग्रहालय के लिए जमीन

जयसिंहपुर नगर परिषद (Jaisinghpur Municipal Council) के वास्तु संग्रहालय व लाइब्रेरी बनाने के लिए जमीन देने को राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) ने मंजूरी दी है।  कोल्हापुर जिले में जयसिंहपुर नगर परिषद के वास्तु संग्रहालय  व लाइब्रेरी बनाने के लिए जमीन की जरूरत है। इसके लिए सरकारी जमीन मुफ्त में दी गई है।

 

 

 

Pune Police Crime News | सहायक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Jaideep Taware | मकोका कार्रवाई में जमानत पर छूटने के बाद पूर्व सरपंच का ग्रामीणों ने किया दूध से अभिषेक; वीडियो वायरल