Maharashtra | नगरखेड़ा पंचायत समिति में भाजपा की विजय, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को तगड़ा झटका 

नागपुर (Nagpur News) : राज्य (Maharashtra) के कुछ जिला परिषद (Zilla Parishad) और पंचायत समिति (Panchayat Samiti) के हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है।  इनमें कुछ परिणामों के अपवाद को छोड़ दे तो अधिकांश जगहों पर महाविकास आघाडी की शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी (Nationalist) ने बढ़त बनाये रखी है।  लेकिन राज्य (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के वर्चस्व वाले नगरखेड़ा पंचायत समिति (Nagarkheda Panchayat Samiti) में महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) और अनिल देशमुख को झटका लगा है।  नगरखेड़ा पंचायत समिति भाजपा (BJP) के कब्जे में चली गई है।

 

नागपुर  (Nagpur) के नगरखेड़ा पंचायत समिति में राष्ट्रवादी की सत्ता थी।  लेकिन अब इस पंचायत समिति को भाजपा ने छीन लिया है।  अनिल देशमुख फ़िलहाल केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigation Agency) के रडार पर है। कोर्ट (Court) से राहत नहीं मिलने की वजह से फ़िलहाल वह अज्ञातवास में है।  नागपुर में जिला परिषद (District Council) के  16 सीटों के लिए 79 उम्मीदवार जबकि पंचायत समिति के 31 सीटों के लिए 125 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाया है।
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के काटोल विधानसभा निर्वाचन सीट के सावरगांव व पारडसिंगा दोनों सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस ने गंवा दिया है।  इन दोनों सीटों को भाजपा ने जीता है।  ऐसे में यहां पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को तगड़ा झटका लगा है।  सावरगांव  में भाजपा की पार्वती कालबांडे (Parvati Kalabande) 334 वोटों से विजयी हुई है।  जबकि पारडसिंगा  से भाजपा की मीनाक्षी संदीप सरोदे (Meenakshi Sandeep Sarode) ने बाजी मारी है।

 

Maharashtra | धुले में चंद्रकांत पाटिल की पुत्री ने महाविकास आघाडी को दिया तगड़ा झटका ; किला बचाने में सफल