Maharashtra | बड़ी खबर! भारी बारिश, बाढ़ प्रभावितों के लिए 10 हज़ार करोड़ का पैकेज ; ठाकरे सरकार की घोषणा 

मुंबई (Mumbai News) : राज्य (Maharashtra) के बाढ़ प्रभावित (Flood Affected) किसानों के लिए आख़िरकार राज्य सरकार (State Government) ने पैकेज की घोषणा की है।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief MinisterUddhav Thackeray) व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar), सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) में बड़ी घोषणा की है।  इसके अनुसार बाढ़ प्रभावितों के लिए 10 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा (Maharashtra) की गई है।

राज्य में जून से अक्टूबर 2021 तक भारी बारिश (Rain) के साथ आई बाढ़ की वजह से 55 लाख हेक्टेयर से अधिक  क्षेत्र में लगी फसलों  का नुकसान हुआ था।  इस प्राकृतिक संकट के कारण प्रभवित हुए किसानों (Farmers) को लेकर एनडीआरएफ (NDRF) की रिपोर्ट का इंतजार न करते हुए 10 हज़ार करोड़ की आर्थिक मदद  (Financial Help) की घोषणा करने का निर्णय आज लिया गया।

यह मदद इस तरह होगी (Maharashtra)

* जिरायती के लिए 10 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर
* बागायती के लिए 15 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर
* बहुवार्षिक फसलों के लिए 25 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर।  यह मदद 2 हेक्टेयर तक सीमित किया गया है.

 

 

Maharashtra | लोगों को कभी-कभी लगता है आज भी मैं जवान हूं…., देवेंद्र फडणवीस के उस  बयान पर संजय राऊत की तीखी चुटकी