महाराष्ट्र : ‘डेल्टा’ और ‘डेल्टा प्लस’ से सावधान, सीएम ठाकरे ने कहा – ऐसा हुआ तो ख़राब हो सकती है परिस्थिति

मुंबई : ऑनलाइन टीम – कोरोना के खतरे से उभर भी नहीं पाए है कि अब आज से राज्य में डेल्टा वायरस पर फिर से सख्त पाबंदियां लगा दी गयी हैं। इसी पृष्ठभूमि पर कोविड सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों से भीड़ न लगाने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने गंभीर चेतावनी दी है कि अगर हम भीड़ को नियंत्रण में नहीं रखते है तो एक और लहर राज्य में आ सकता है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कलानगर जंक्शन पर वर्ली सीलिंक से बांद्रा-कुर्ला परिसर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि आज फ्लाईओवर खुलने से क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। बाद में कोविड सेंटर के उद्घाटन समारोह में कोविड की स्थिति के बारे में बताया गया।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर का सामना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अभी और सावधानी बरतने का सुझाव दिया। दवा की कमी, ऑक्सीजन की कमी, दूसरी लहर थम गई है। हालांकि, दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना एक जगह थम गई है। भीड़ एकत्र होते ही तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि तीसरी लहर कब आएगी। लेकिन, खतरा इसका बना हुआ है। जो वायरस दूसरी लहर है उसे डेल्टा कहते हैं। वहीं जो वायरस नया मिल रहा है उसे डेल्टा प्लस कहा जा रहा है।

सीएम ने कहा डेल्टा प्लस अभी तक नहीं फैला है, लेकिन डेल्टा राज्य और देश में फ़ैल गया है। यदि भीड़ को टाला नहीं जाता है, तो दूसरी लहर जल्द आ सकती है। इस बीच सरकार निर्णय लेने, नागरिकों की देखभाल के साथ काम कर रही है। आज जिस कोविड सेंटर का उद्घाटन हुआ है वह यूं ही पड़ा रहना चाहिए। किसी को कोरोना हो ही न। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का समापन यह कहते हुए किया कि यहां प्रवेश करने का समय किसी के लिए नहीं आना चाहिए, राज्य के नागरिक स्वस्थ रहें और लंबी उम्र जिएं।

उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मेरा बचपन इसी क्षेत्र में बीता है। हम 1966 से इस क्षेत्र में रह रहे हैं। इस क्षेत्र से कई यादें जुड़ी हुई हैं। यह क्षेत्र अब बहुत आबादी वाला हो गया है। इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब जब फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया गया है, तो कलानगर जंक्शन और उसके आसपास कोई जाम नहीं लगेगा।