औरंगाबाद में ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए मुस्लिम युवक की पिटाई करने के मामले में एक गिरफ्तार, 4 फरार

औरंगाबाद : समाचार ऑनलाइन – मुस्लिम युवक को रोककर मारपीट करते हुए ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए जबरदस्ती करने का मामल 19 जुलाई को सामने आया था । इस मामले में औरंगाबाद शहर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है जबकि मामले से जुड़े और 4 से 5 लोग फरार है । यह जानकारी पुलिस ने दी ।

पीड़ित होटल में वेटर का काम करता है
इमरान पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में वेटर के रूप में काम करता है । काम से रात के वक़्त घर लौटते समय हडको कॉर्नर क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर में 8 से 10 युवको ने उसे रोका। उनमे से एक ने इमरान की मोटर साइकिल की चाबी निकाल कर और कहा रहता है ये पूछा। इसमें बाद इस ग्रुप ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसे जय श्रीराम बोलने के लिए कहा । इमरान ने जब ‘जय श्रीराम’ नहीं बोला तो लड़कों ने उसे मारना शुरू किया। इससे घबराये इमरान ने जय श्रीराम बोला।

एक व्यक्ति ने इमरान को बचाया
लेकिन इसके बाद भी लड़कों के ग्रुप ने उसकी पिटाई की । इस बीच इमरान ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पास में ही रहने वाले गणेश नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी घर से बाहर निकले। उन्होंने इमरान को लड़कों के ग्रुप से छुड़ाया। घटना से घबराये इमरान ने इस मामले में बेगमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है । इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया ।