महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : शरद पवार के पोते रोहित पवार ने दर्ज किया जीत  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कई ऐसी सीटें है जहां उलट फेर होते दिख रही है। परली से भारतीय जनता पार्टी के पंकजा गोपीनाथ मुंडे को झटका लगा है। इधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भी जीत दर्ज किया है।

बता दें कि रोहित पवार एनसीपी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के भाई के पोते हैं। बारामती एग्रो के सीईओ रोहित पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में कजरत जामखेड़ सीट से उतर रहे हैं। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में रोहित एनसीपी के लिए स्टार प्रचारक भी रहे थे। जिसेक बाद से ही हर तरफ उनके चर्चे शुरू हो गए थे।

अपने क्षेत्र में रोहित को 116234 वोट मिले। उनके मुकाबले में उतरे बीजेपी उम्मीदवार प्रो. राम शंकर शिंदे को 82018 वोट मिले। यानि की रोहित पवार ने यह बाजी 34216 वोटों से जीत लिया है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 155, कांग्रेस-एनसीपी 98, अन्य 57 सीटों पर आगे चल रहे है।

visit : punesamachar.com