महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री का कांग्रेस को और एक झटका ; लिया महत्वपूर्ण निर्णय 

मुंबई, 16 जून : राज्य सरकारी अधिकारियों , कर्मचारियों को  प्रमोशन में आरक्षण देने की काफी तीव्र मांग कर रही कांग्रेस को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दूसरा झटका देते हुए मंत्रिमंडल के 31 उपसचिवों को ससचिव बनाकर प्रमोशन दिया है।  प्रमोशन पाने वाले उपसचिवों में से 20 अधिकारी ओपन वर्ग से आते है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को उपसचिवों के प्रमोशन का निर्णय घोषित किया।  आरक्षण में प्रमोशन को लेकर एकमत से निर्णय लेने को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति दवारा तय किये गए अधिकारियों के प्रमोशन का निर्णय होने से कांग्रेस के और आक्रामक रुख अख्तियार करने की संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट दवारा  मराठा आरक्षण को रद्द किये जाने के बाद राज्य सरकार ने 7 मई को सर्कुलर जारी कर प्रमोशन में आरक्षण को रद्द कर दिया और इस कोटे को ओपन वर्ग से भरने के निर्णय लिया।  इस निर्णय का कांग्रेस विरोध कर रही है।  इस निर्णय को रद्द करने की मांग कांग्रेस दवारा की जा रही है।  इसी बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 जून को 67 कक्ष अधिकारियों को अवर सचिव के रूप में प्रमोशन दिया।  इसके साथ साथ अब उपसचिवों को प्रमोशन दिया गया है।  ऐसे में आरक्षण के मुद्दे पर आघाडी में और हलचल पैसा होने की आशंका है।

ये उपसचिव बने सहसचिव

शुद्धोधन आहेर, अरुणकुमार बेलगुदरी, संजय इंग्ले, मंगेश शिंदे, व्यंकटेश भट, बालासाहेब रासकर, विजय शिंदे, भटू वानखेड़े, दत्तात्रय कहार, डॉ. माधव वीर, कैलाश बिलोनीकर, रामचंद्र धनावड़े, सुग्रीव धपाटे, विजयकुमार लहाने, श्रीराम यादव, सुबराव शिंदे, सूर्यकांत निकम, राहुल कुलकर्णी, कैलाश गायकवाड़, प्रकाश साबले, संजय तवरेज, रवींद्र गुरव, जमीर शेख, राजेंद्र पवार, दीपक देसाई, राजेंद्र होलकर, प्रशांत साजनीकर, रविराज फल्ले, मुग्धा धुरी, रोहिणी भालेकर और लक्ष्मीकांत ढोके।