Maharashtra | रामदास कदम को लेकर नाराजगी, शिवसेना कार्रवाई करने पर कर रही विचार 

मुंबई : Maharashtra | वायरल हुए ऑडियो क्लिप के कारण शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।  परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब (Anil Parab) के खिलाफ किरीट सोमैया को रामदास कदम दवारा रसद मुहैया (Maharashtra) कराने का आरोप लगा था।  एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल (audio clip viral) हुआ था।  इसमें रामदास कदम  (Ramdas Kadam) और स्थानीय आरटीओ कार्यकर्ता प्रसाद कर्वे (RTO worker Prasad Karve) की आवाज है।  खेड़ के नगराध्यक्ष और मनसे नेता वैभव खेडेकर (Vaibhav Khedekar) ने ऑडियो क्लिप सामने लाया है।

रामदास कदम के ऑडियो क्लिप को लेकर  शिवसेना नाराज है।  रामदास कदम के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।  रामदास कदम शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री है।  रामदास कदम के खिलाफ कार्रवाई होने से दूसरे नेताओं को कड़ा संदेश जाएगा।
रामदास कदम पर कार्रवाई को  लेकर शिवसेना में जोरदार चर्चा चल रही है।  अनंत गिते को भी संयम रखने की सलाह दी जाएगी।  नेताओं का मानना है कि रामदास कदम के ऑडियो क्लिप से पार्टी की बदनामी हुई है।
रामदास कदम का क्या कहना है 
रामदास कदम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है।  उन्होंने कहा कि अनिल परब के खिलाफ मैंने कुछ नहीं किया है।  किसी को भी कोई डॉक्युमेंट्स नहीं दिया है।  उन्होंने  कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे है, उसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।  मैं किरीट सोमैया को पिछले कई वर्षों से देखा तक नहीं है ।  मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए है।  राष्ट्रवादी के पूर्व विधायक संजय कदम और वैभव खेडेकर दोनों शिवसेना में थे।  मेरे हाथ के नीचे काम किया है।  वैभव खेडेकर नगराध्यक्ष है।  उनके कई भ्रष्टाचार के मामले को मैंने सामने लाया है।  झूठे क्लिप निकालकर मुझे बदनाम करने का कार्यक्रम चल रहा है.

drugs case | NCB बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टारगेट क्यों करती है? समीर वानखेडे का करारा जवाब