Maharashtra | मुआयने के दौरान बीच मंझधार में फंस गए अजीत पवार

पिंपरी (Pimpri News) Maharashtra | मत्स्य व्यवसाय का निरीक्षण करने शुक्रवार को कासारसाईं बांध (Kasarsai Dam) के मुआयने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) बीच में ही बेड़े का इंजन बंद पड़ने से मंझधार में फंस गए। हालांकि उन्होंने लाइफ़ सेव जैकेट पहन रखा था। बाद में दूसरी बोट मंगाकर उन्हें बाहर निकाला गया। एक ही समय में बेड़े पर ज्यादा लोगों के सवार हो जाने से इंजन पर भार बढ़ा और वह बंद हो गया। पवार ने पहले ही उपस्थित लोगों को आगाह किया था कि ज्यादा लोग एकसाथ सवार न हों, लेकिन उनकी सूचना (Maharashtra) की अनदेखी की गई। सौभाग्य से एक हादसा टल गया।

मावल तालुका के कासारसाई बांध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मत्स्यव्यवसाय शुरू है। इसकी जानकारी हासिल करने पुणे (Pune) जिले के पालकमंत्री अजीत पवार आज सुबह सात बजे के करीब यहां पहुंचे थे। बांध के मध्य में एक पिंजरा लगाया गया था, वहां तक पहुंचने के लिए बोट से जाना था। संबंधित मालिक ने उन्हें बेड़े से वहां तक ले जाने की योजना बनाई थी। अपनी गाड़ी से उतरने के बाद बेड़े पर सवार होने से पहले ही उन्होंने उपस्थित लोगों को आगाह किया था कि एक समय मे ज्यादा लोग सवार न हों।

हालांकि उनकी सूचना की अनदेखी की गई और ज्यादा लोग सवार हो गए। इससे इंजन पर भार बढ़ गया और बीच में पहुंचने के बाद वह बन्द पड़ गया। बंद पड़े इंजन को पुनः स्टार्ट करने के लिए बेड़े के चालक ने काफी कोशिश की, संबन्धित मत्स्यव्यवसाय के मालिक भी इसमें जुटे रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार दूसरी बोट मंगाई गई और उसमें सवार होकर अजीत पवार पिंजरे तक पहुंचे। इसके बाद सभी ने चैन की सांस ली।

 

 

Pimpri Chinchwad | हम अजीतदादा के साथ कहते हुए पिंपरी में राष्ट्रवादी का आंदोलन

Pimpri Chinchwad Corporation | पिंपरी मनपा को स्टांप शुल्क के हिस्से के रूप में मिलेगा 20 करोड़ का अनुदान