अमरावती, 30 नवंबर रायपुर से सूरत की तरफ जा रही एक ट्रैवल बस में सुबह अचानक से आग लग गई। शुक्र है कि बस में सवार सभी 52 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। तिवसा पुलिस स्टेशन के पास यह घटना घटी है।
रायपुर से यात्री लेकर ट्रेवल बस नागपुर, अमरावती मार्ग होते हुए जा रही थी। नागपुर अमरावती हाईवे के तिवसा पुलिस स्टेशन के पास रात करीब 2 बजे बस में अचानक से आग लग गई। इस दौरान सभी यात्री सो रहे थे। बस से धुया निकलते देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में आग लगी देखकर पुलिस और स्थानीय लोग बस से यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। तिवसा पुलिस स्टेशन के पास नगरपालिका के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी डालकर बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार बस के पीछे की टायर फटने की वजह से आग लगी थी।
You might also like
Comments are closed.