महाराष्ट्र : कोरोना वैक्सीन की 2 डोज के बाद भी 3 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

मुंबई : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू है। इस बीच महाराष्ट्र के जालना जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद यहां तीन लोगों को कोरोना हो गया है। कोरोना संकट से लगातार जूझ रहीं सर्जन और डॉक्टर अर्चना भोसले, जिला परिषद के डीएचओ विवेक खतगावकर और समन्वयक डॉ. संतोष कड़ले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

इन तीनों ने वैक्सीन के तीनों डोज लिए थे। इसके बावजूद इनके पॉजिटिव हो जाने की खबर से खलबली मच गई है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव होने का मतलब यह नहीं कि वैक्सीन पर शक किया जाए, यह आग्रह करते हुए इन डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जारी रखें।