महाराष्ट्र : बस और कंटेनर की भिड़ंत में 15 की मौत, 35 घायल

धुले : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र के धुले जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह घटना रविवार रात साढ़े दस बजे के आसपास घटी। जिसमें बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, घायलों में 8 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज डॉ. सचिन पारख और डॉ. ललित चंद्रे कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, एमएच 20 बीएल 3756 नंबर वाली बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 50 से 60 के बीच यात्री सवार थे। हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। इस हादसे में बस चालक मुकेश पाटील की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल घटनास्थल पर पहुंचे।

View image on Twitter

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। यह दुर्घटना काशिल गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। ड्राइवर द्वारा अपना संतुलन खोने के बाद हादसा हुआ था। जिसके बाद कार सीधा पेड़ से जा टकराई थी।