Maharashtra |  बैल लाने के लिए गए 14 वर्षीय लड़के पर बिजली गिरने से मौके पर ही मौत ;  वडगाव – मावल की घटना 

वडगाव- मावल : Maharashtra | वडगाव मावल में बैल लाने के लिए गए एक लड़के के बदन पर बिजली गिरने से उसकी मौके (Maharashtra) पर ही मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम राज भरत देशमुख (उम्र 14 ) है।

वडगाव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे राज देशमुख बैल लाने के लिए गया था।  तभी बिजली गिरने की भारी आवाज हुई।  राज के पिता भरत देशमुख ने बिजली गिरने की जगह पर जाकर देखा।  उन्हें खांडी के रोड किनारे आम के पेड़ के नीचे राज गिरा हुआ मिला।  पास  जाकर देखा तो उसके कान व नाक से खून बह रहा था।  घटना की जानकारी मिलने  पर पुलिस इंस्पेक्टर विलास भोसले, सब इंस्पेक्टर विजय वडारे, किरण नांगरे, सिद्धार्थ वाघचौरे, सचिन काले ने   घटनास्थल का दौरा किया। राज पर  बिजली गिरने की जानकारी मिलने पर कान्हे फाटा के ग्रामीण उसे लेकर हॉस्पिटल गए।  लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
नुकसान भरपाई मिलेगा 
इस घटना को लेकर नायब तहसीलदार रावसाहेब चाटे ने कहा कि हमने घटना का पंचनामा किया है।  सरकारी डॉक्टर ने भी  रिपोर्ट तैयार की है।  वह रिपोर्ट आने पर सरकार की तरफ से परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

Cruise Drug Case | क्रूज ड्रग्ज पार्टी की कार्रवाई में नया ट्विस्ट, नवाब मलिक का बड़ा धमाका 

 

Cruise Drug Case | राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।  शनिवार को एनआईसीबी (NICB) ने  CISF से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जाने वाली क्रूज (Cruise Drug Case) पर छापा मारा था।  इस कार्रवाई में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे सहित कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।  एनआईसीबी की इस कार्रवाई के संदर्भ में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो दिखाकर बड़ा खुलासा किया है।