महाराणा प्रताप का घोड़े पर सवार पुतला जल्द बनेगा : मुक्ता तिलक

पुणे : समाचार ऑनलाईन – शहर में रहने वाले राजपूत समाज की समस्याओं के समाधान मनपा करेगी. महाराणा प्रताप के नाम वाले दूधभट्टी में महाराणा प्रताप का घोड़े पर सवार पुतला बनाने के संदर्भ में यहां के नगरसेवकों ने प्रस्ताव रखा है. इन प्रस्तावों को पार्टी नेताओं की बैठक में रखा गया था जो बुधवार को संचालनालय के पास भेजा गया है. इसे मंजूरी मिलते ही जल्द से जल्द पुतला लगाया जाएगा. महाराणा प्रताप गार्डन की सुंदर प्राकृतिक पुनर्रचना की जा रही है. इस वर्ष इसका मास्टर प्लान तैयार कर अगले दो वर्षों में यहां लोगों को अधिक से अधिक अच्छी सुविधा कैसे दी जाएं? इस पर ध्यान दिया जाएगा. यह आश्वासन महापौर मुक्ता तिलक ने दिया है.

समस्त राजपूत समाज अंकित राजपूत सोशल वॉरियर्स ने महाराणा प्रताप की 479 जयंती पर शोभा-यात्रा न निकालकर उन पैसों को सूखाग्रस्त भागों के जानवरों की चारा शिविरों को चारा वितरण के लिए दिया.
इस दौरान एड्. प्रताप परदेशी, संस्था के संस्थापक किशोर राजपूत, शैलेश बढाई, गोपी पवार, राजेंद्र परदेशी, सुरेंद्र काची, मनीष सालुंके, सुनील परदेशी, सुरेश ठाकुर, रतन किराड, शेखर हराडे, सोमनाथ परदेशी व गोपीनाथ परदेशी उपस्थित थे.