किसी भी दुर्घटना के लिए महामेट्रो होगी जवाबदेह : मनपा

शिवाजीनगर : समाचार – शहर में महामेट्रो द्वारा दो रूट के लिए कार्य जारी है. पिंपरी-चिंचवड़ से स्वारगेट तथा वनाज से रामवाड़ी रूट में वनाज से डेक्कन कॉर्नर तक महामेट्रो का कार्य तेजी से जारी है. इस रूट पर जारी कार्य से कर्वे रोड के साथ ही पौड रोड पर भी गड्ढों का साम्राज्य बन गया है. इससे सड़क पर गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है. इन सड़कों की मरम्मत करने की ओर महामेट्रो द्वारा टालमटोल की जा रही है. जिससे पुणेवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन खराब सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए, अन्यथा कोई दुर्घटना या जिवीत हानी होने पर उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से महामेट्रो की रहेगी. यह चेतावनी मनपा के सड़क विभाग ने दी है. इस बारे में महामेट्रो को पत्र भी दिया है. साथ ही तुरंत सड़कों की मरम्मत कर उसकी रिपोर्ट मनपा को पेश करने को पत्र में कहा गया है.

पौड फाटा से वनाज तथा डेक्कन कॉर्नर तक मेट्रो का कार्य जारी है. मेट्रो के पिलर्स सड़क के बीच में होने से पिलर्स के दोनों और 9-9 मीटर दूरी तक बैरिकेड्स लगाए गए है. शेष सड़क से यातायात जारी है. इस कार्य में आने वाले ड्रेनेज, केबल, पाइप लाइन तथा अन्य सेवा वाहिनियों को दूर करने मेट्रो द्वारा इस सड़क पर खुदाई की गई है. इस खुदाई के बाद वहां के कार्य की तुरंत मरम्मत करने की जिम्मेदारी महामेट्रो की है. बारिश की अवधि इस बार बढ़ने से सड़कों की संख्या बढ़ गई है. गड्ढों के बारे में नागरिकों तथा नगरसेवकों द्वारा मनपा प्रशासन और महामेट्रो से कई बार शिकायतें की गई है. लेकिन इस सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी होने वाली महामेट्रो द्वारा गड्ढों को पाटने के कार्य में लापरवाही और टालमटोल की जा रही है. जिससे मनपा को अपने खर्च से सड़क की मरम्मत करनी पड़ रही है. खराब सड़क से दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ गई है. इस बारे में मनपा द्वारा महामेट्रो को जानकारी देने के बावजूद मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसलिए मनपा द्वारा अब स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है.

यहां के सड़कों की स्थिति खस्ता
गुजरात कॉलोनी चौक, एमआईटी चौक, पौड फाटा चौक, आठवले चौक, नलस्टॉप चौक, स्वातंत्र्य चौक, खंडोजीबाबा चौक तथा इन चौकों को जोड़ने वाली दोनों ओर की सड़कों पर गड्ढे बन गए है. कई जगहों पर चेंबर सड़क की लेवल से उपर आए है. वहीं कई जगहों पर फुटपाथ भी टूट गए है.

अब किसी भी प्रकार की मदद नहीं
नागरिकों की शिकायतें बढ़ने तथा महामेट्रो द्वारा ध्यान नहीं देने से सड़कों की मरम्मत करने की नौबत मनपा पर आकर उनकी मरम्मत की जा रही है. लेकिन इससे मनपा का आर्थिक नुकसान हो रहा है. शहर के अन्य जगहों के कार्य करने में समस्याएं आ रही है. अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है.