Mahabaleshwar News | महाबलेश्वर के वेन्नालेक रोड में गहरे खड्ढे में कार गिरने से महिला अनेस्थेसिओलॉजिस्ट डॉक्टर जख्मी 

 

महाबलेश्वर, 19 जुलाई : महाबलेश्वर (Mahabaleshwar News) के वेन्नालेक रोड स्थित प्रतापसिंह गार्डन (Pratap Singh Garden) के पास 7 से 8 फीट गहरे खड्ढे में कार गिरने की दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में पुणे (pune) के अनेस्थेसिओलॉजिस्ट डॉ. रिया मनोहर बोधे (Anesthesiologist Dr. Riya Manohar Bodhe) (उम्र 32 ) जख्मी हो गई है।  डॉ. बोधे के सिर पर चोट लगी है।  स्थानीय लोगों ने कार से दो लोगों को बाहर निकाल कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।  डॉ. रिया अपने दोस्त के साथ महाबलेश्वर (Mahabaleshwar News) घूमने आई थी।

महाबलेश्वर से मध्यरात्रि एक बजे नोबिन खान व मुस्तकिन बागवान दो बाइक से जा रहे थे।  तभी प्रतापसिंह गार्डन के पास  महिला दवारा बचाव बचाव की आवाज पर रुके।  उन्हें कार गड्ढे में गिरी  नज़र आई. स्थानीय युवकों ने कार से जख्मियों को बाहर निकाल कर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
डॉ. रिया महाबलेश्वर घूमने के लिए गई थी।  रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी कार प्रतापसिंह गार्डन के पास पहुंची।  उस वक़्त काफी बारिश हो रही थी. सड़क पर काफी पानी और कीचड़ था।  साथ ही सड़क की स्ट्रीट लाइट भी बंद थी।  इसकी वजह से वाहन चालक का अनुमान गलत साबित हुआ और कार सड़क किनारे पत्थर से टकरा कर खड्ढे में जा गिरी।

 

IMD Alert | पुणे जिले में अगले 4 दिन दमदार बारिश की संभावना, राज्य के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश की आशंका

पिछले तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश (IMD Alert) की वजह से मुंबई हैरान-परेशान है।  शनिवार की रात भर जमकर हुई बारिश की वजह से मुंबई (mumbai) की कई सड़कें जलमग्न हो गई।  आज मुंबई सहित पांच जिलों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है।  जबकि चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट (orange alert)जारी किया गया है।  ऐसे में राज्य के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।