Maha Shivratri 2020 : सरकार, डाकघर में उपलब्ध करा रही है ‘गंगाजल’, शिवरात्रि से पहले लगे स्टॉल

आजमगढ़: समाचार ऑनलाइन-  शिवरात्रि के पर्व पर भगवान् शिव का गंगाजल से अभिषेक करने की परंपरा है. श्रद्धालुओं की इस भावना को ध्यान में रखते हुए शहर के पोस्ट ऑफिस और भवरनाथ मंदिर पर गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है. कल (शुक्रवार) यानि कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही गंगाजल बेचने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं.

डाक विभाग के मुताबिक इन स्टॉल्स पर 250 ml गंगाजल 30 रुपए में उपलब्ध है. यदि मांग में बढ़ोतरी देखी जाती है, तो और स्टॉल्स की व्यवस्था की जाएगी.

इस सुविधा के बाद आम जनता बेहद खुश है. क्योंकि पहले यह के लोगों को गंगाजल के लिए वाराणसी या फिर प्रयागराज जाना पड़ता है.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस पर गंगाजल उपलब्ध कराने संबंधी योजना की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद श्रद्धालुओं की भावना का ध्यान रखना और साथ ही रेवन्यू जनरेट करना है.