इमरजेंसी एक्शन प्लान बताये फिर काम शुरू करें महामेट्रो : राजन पाटिल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी को महामेट्रो के ठेकेदार के बाउंसर द्वारा जान से मारने की धमकी देने के मामले ने अब असर दिखना शुरू हो गया है। महामेट्रो के अधिकारियों ने विलास मडिगेरी से मुलाकात कर इस घटना पर खेद जताया है। वहीं दूसरी तरफ ज्वाइंट सिटी इंजीनियर राजन पाटिल ने महामेट्रो को पत्र भेजकर महामेट्रो द्वारा इमरजेंसी एक्शन प्लान और रोड सिक्योरिटी रिपोर्ट मनपा में जमा किए जाने तक हाई-वे पर चल रहे महामेट्रो का काम बंद रखने के लिए कहा है।

स्थायी समिति अध्यक्ष विवाद में लिया गया एक्शन

मंगलवार 9 जुलाई की रात मोरवाड़ी चौक में स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी के साथ महामेट्रो के ठेकेदार के बाउसंर ने दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के बाद विलास मडिगेरी ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर महामेट्रो के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस मुद्दे की तरफ तुरंत ध्यान देने की अपील की थी। इतना ही नहीं मनपा द्वारा तुरंत निर्णय लेकर महामेट्रो का काम बंद करने का सख्त रूख दिखाया। इसके बाद सिटी इंजीनियर राजन पाटिल ने महामेट्रो के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ पत्र व्यवहार किया।

जवाब सौंपे जाने तक काम बंद

इस पत्र में कई मुद्दे उठाये गये हैं। पत्र महामेट्रो के काम के कारण हाई-वे की ट्रैफिक बंद की जाती है। इसके लिए मनपा व पुलिस प्रशासन से परमिशन नहीं ली जाती है। रोड बंद होने पर वैकल्पिक ट्रैफिक की जानकारी पब्लिश नहीं की जाती है जैसे तमाम मुद्दे उठाये गए हैं। पत्र में कहर गया है कि इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए महामेट्रो के कार्यों के लिए रास्ता बंद करते वक्त ट्रैफिक डिपार्टमेंट, मनपा से परमिशन लेने और दिए गए निर्देशों का पालन होने और इमरजेंसी एक्शन प्लान और रोड सिक्योरिटी रिपोर्ट सौंपे जाने तक हाई-वे पर चल रहा महामेट्रो का काम बंद रखा जाएं।