लखनऊ विश्वविद्यालय ने खाना चुराने पर छात्र पर लगाया 20 हजार रुपये जुर्माना

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) ने बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र पर केंद्रीय मेस से बिना अधिकार के खाना चुराने के आरोप में 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही छात्र को 100 रुपये स्टांप पेपर पर हलफनामा भी लिख कर देने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तीन सितंबर की है, जब एक बाहरी छात्र आयुष सिंह ने दोपहर में केंद्रीय मेस से खाना लिया था। नियमानुसार सिर्फ छात्रावास में रहने वाले छात्र ही मेस से खाना खा सकते हैं।

इस पर एक छात्र ने कहा, “किसी ने निरीक्षक को बता दिया था, जिसके बाद उन्होंने खाना खा रहे छात्र को पकड़ लिया। आयुष सिंह ने उनसे तुरंत माफी मांगी और कहा कि उसे बहुत तेज भूख लगी थी, जिसकी वजह से उसने खाना खाया। उसने बाद में यह भी वादा किया कि वह भविष्य में दोबारा कभी नियम नहीं तोड़ेगा।”

हालांकि निरीक्षक प्रो. विनोद कुमार सिंह ने आयुष सिंह को नोटिस थमा दिया और उसे जुर्माने की रकम एक सप्ताह के अंदर जमा करने को कहा, वरना उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

निरीक्षक ने यह भी कहा कि वह छात्र लगातार अलग-अलग नामों से केंद्रीय मेस से खाना लेता था, जिसकी उन्हें जानकारी मिली थी।

हालांकि आरोपी छात्र आयुष इस कार्रवाई से काफी निराश है। वहीं उसके समर्थन में आए छात्रों ने कहा, “उसने माफी मांग ली थी और अगर अथॉरिटी चाहती तो उससे उस खाने के पैसे ले सकती थी। उससे 20 हजार रुपये की मांग करना अनुचित है। आयुष ने विश्वविद्यालय से कुछ चोरी तो नहीं किया है।”

visit : punesamachar.com