स्मृति इरानी ने सुरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को दिया कांधा, बोले-दोषियों को छोडेंगे नहीं

अमेठी, 26 मई – अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्मृति इरानी के करीबी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में ने तूल पकड़ लिया है. वहीं इसी बीच स्मृति इरानी ने परिवार को सुरेंद्र सिंह के परिवार से मुलाकात कर सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में उनके शव को कांधा दिया. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि जिसने भी उनकी हत्या की है और जिसने हत्या करवाई है, दोनों में से किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. इससे पहले वह दिल्ली से अमेठी पहुंचकर सुरेंद्र सिंह के परिवार के साथ मुलाकात कर अपनी संवेदना जाहिर की.

सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान राज्य सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल थे. सुरेंद्र के परिवार ने राजनीतिक विवाद को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. सुरेंद्र सिंह के पुत्र अभय ने कहा कि स्मृति इरानी की जीत के बाद हम लोग जश्न मना रहे थे. यह बात बहुत सारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पची नहीं.

शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने सुरेंद्र सिंह के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. घर में जब वह सो रहे थे तभी फायरिंग की गई.