बड़ी खबर : कहीं फीकी न पड़ जाए आपकी दशहरा-दिवाली, इस दिवाली LPG सिलिंडर की हो सकती है किल्लत!

समाचार ऑनलाइन- देश में त्योहारों का सीजन जारी है. देशवासी बड़े उत्साह से अगले महीने दीवाली मनाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है उनकी यह ख़ुशी आधी-अधूरी रह सकती है. क्योंकि दीपावली के दौरान LPG सिलिंडर की आपूर्ति में कमी की आशंका है. इसकी वजह दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के प्लांट पर हुआ ड्रोन अटैक है. ड्रोन अटैक के कारण सऊदी अरब का यह प्लांट पूरी तरह तबाह हो गया है. नतीजतन यहाँ से वाले तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LPG) के कुछ शिपमेंट की आपूर्ति में देरी हों सकती है. ज्ञात है कि दीपावली पर घर-घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. ऐसे में अगर LPG की आपूर्ति नहीं होती है तो त्योहार का मजा अधूरा रह जाएगा.

भारतीय तेल कंपनियां जुटी LPG की खेप जुटाने में
हालांकि देश की सरकार और तेल कंपनियां पूरी कोशिश में हैं कि दीपावली के दौरान LPG सिलेंडर को लेकर लोगों को परेशानी न हो. इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां लगातार इस कमी को पूरा करने के लिए सऊदी देशों की तेल कंपनियों के संपर्क में है.

वहीं इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह चौहान संभावना जताई है कि, अगले महीने एलपीजी की मांग काफी बढ़ सकती है. साथ ही अक्टूबर में आने वाले कई शिपमेंट में देरी हो सकती है

अगले हफ्ते देश पहुचेंगे दो शिपमेंट
ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए संकट के बाद अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने भारत को एलपीजी की दो अतिरिक्त शिपमेंट देने की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि ये दोनो कार्गो अगले कुछ हफ्तों में भारत पहुंच जाएंगे.

भारत दुनिया का दूसरा बड़ा LPG आयातक देश
बता दें कि भारत दुनिया में LPG का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. भारत अपनी LPG जरूरतों का करीब आधा हिस्सा सऊदी अरब, कतर, ओमान और कुवैत जैसे विदेशी सप्लायर से हासिल करता है.

14 सितंबर को हुआ ड्रोन अटैक, प्लांट पर तेल उत्पादन ठप
बता दें कि सऊदी अरब स्थित दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के दो संयंत्रों पर गत 14 सितंबर को ड्रोन अटैक हुआ. जिसके बाद यहाँ आग की बड़ी-बड़ी लपटों ने संयंत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है. नतीजतन इन संयंत्रों पर तेल उत्पादन ठप पड़ गया है. इस खबर के बाद कच्चे तेल की आपूर्ति पर भी संकट गहरा गया और कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है.

गौरतलब है कि यमन में ईरान से जुड़े हूती ग्रुप ने इस हमले की जवाबदारी ली है.

visit : punesamachar.com