LPG Cylinder Price Hike | रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी, जानें नए दाम

नई दिल्ली (New Delhi) – पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के बाद अब महीने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर ( LPG Cylinder Price Hike) पर भी महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial Gas Cylinder Price) में 43.5 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) का इस्तेमाल होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालयों में होता है। ऐसे में अब होटल में खाना भी महंगा हो सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू इस्तेमाल वाली एलपीजी गैस  (LPG Gas) की कीमतों (LPG Cylinder Price Hike) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार अब दिल्ली (Delhi) में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1736.5 रुपये का हो गई हैं। पहले यह 1693 रुपये का था। कोलकाता (Kolkata) में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये थी। गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने भी 75 रुपये बढ़ी थीं। उससे पहले अगस्त में भी कीमतें 2 बार बढ़ी थीं। देखा जाए तो इंडेन (Indane) के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2021 में अब तक 404.50 रुपये बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2020 तक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1332 रुपये थी, जो अब 9 महीनों में 1736.50 रुपये हो गई है।

 

जानिए अपने शहर में रसोई गैस के दाम –

 

मुंबई (Mumbai) में 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम 884.5 रुपये, चेन्नई में आपको LPG सिलेंडर 900.50 रुपये में मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिलेंडर के दाम 897.5 रुपये हैं।

 

बता दें कि 1 जनवरी से 1 सितंबर तक रसोई गैस की कीमत में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये है। कोलकाता में भाव 1772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में 1,831 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

 

सरकार ने हर महीने कीमतों में इजाफा करके LPG पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को खत्म कर दिया है। हर महीने दाम में बढ़ोतरी के चलते मई 2020 तक सब्सिडी खत्म हो गई। रसोई गैस की कीमत पिछले सात सालों में दोगुनी से अधिक हो गई हैं। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी।

 

 

PDCC Decision | किसानों के अच्छे दिन आएंगे, अब पांच लाख तक जीरो प्रतिशत पर कर्ज मिलेगा