प्यार, सेक्स और गर्भवती! बैंक मैनेजर बन महिला कांस्टेबल को 4 साल तक दिया ‘धोखा’, सच्चाई जान पीड़िता ने किया ‘सुसाइड’

आजमगढ़: समाचार ऑनलाइन– प्यार में धोखा कोई नई बात नहीं है। लेकिन धोखाधड़ी का एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक अशिक्षित युवक ने खुद को एक बैंक मैनेजर बताकर, महिला पुलिस कांस्टेबल से शादी कर ली. आरोपी महिला के साथ वह 4 साल तक रहा। इस बीच उसने महिला के 4 लाख रुपये और एक कार भी चुरा ली. इतना ही नहीं आरोपी ने धोखाधड़ी की सीमा पार कर दी. महिला कांस्टेबल जब गर्भवती हुई, तो उसने परिवार के सामने महिला को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। अब आरोपी पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है.

पत्नी ने की आत्महत्या

धोखेबाज पति की असलियत जानने के बाद महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। इस कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। यह सब तब सामने आया जब पुलिस ने महिला की आत्महत्या के बाद उसके मोबाइल की जांच की। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चैट हिस्ट्री से खुली पोल

यह मामला चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शाहमदपुर गाँव का है. इस गाँव की निवासी मृतका पूजा सिंह 2018 बैच की महिला कांस्टेबल थीं। वह फरवरी 2019 से फूलपुर पुलिस स्टेशन में तैनात हुई थी. वह फूलपुर गाँव के स्टेट बैंक के नजदीक किराए पर रहती थी. पूजा का शव 7 फरवरी को फंदे से लटका मिला. इसके बाद ने मोबाइल फोन की चैट हिस्ट्री की च्न्बिं कर, आरोपी तक पहुंची.

बैंक मैनेजर का ड्राइवर था आरोपी

एएसपी ग्रामीण नागेंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल का आरोपी पति अविनाश कुमार वाराणसी का था. साल 2016 में,  पूजा वाराणसी में पढ़ रही थी, तभी उसकी पहचान आरोपी से हुई थी. उस समय वह एक बैंक मैनेजर का ड्राइवर था, लेकिन उसने पूजा को बताया की वह बैंक मैनेजर है. इस तरह उसने पूजा को अपने जाल में फंसाकर शादी कर ली.