राजस्थान में बेचे जा रहे थे लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे

पाली : समाचार ऑनलाइन 
राजस्थान के पाली शहर में ‘लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे बेचने वाले कई लोगों को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगो के पास काफी मात्रा में ‘लव पाकीस्तान’ लिखे हुए गुब्बारे बरामद किये गए है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस को सुचना मिली कि, शहर की नागा बाबा बगीची के सामने से पाकिस्तान से जुड़े गुब्बारे बेच रहे, जिसके बाद पुलिस ने जा कर सभी को पकड़ लिया।
[amazon_link asins=’B079YJQ869,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ce971031-b1df-11e8-b900-4930d2963db1′]
गुब्बारे बेचने वाले सभी लोग जयपुर के रहने वाले है। उनका कहना है कि उन्होंने यह गुब्बारे जोधपुर के घंटाघर इलाके में दुकानों से खरीदे थे। पुलिस अब जोधपुर जा कर मामले की आगे की छानबीन करेगी। टनाक्रम के अनुसार बुधवार की रात को नागा बाबा बगीची में कई लोग गणेश मंदिर में दर्शन करने आए थे। मंदिर के बाहर फुटपाथ पर छोटे बच्चे और महिलाएं गुब्बारे बेचने के लिए खड़े थे। जिनके हाथ में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे थे।
[amazon_link asins=’B078TL3KR6,B0753J7324′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d99a6e7a-b1df-11e8-a7ed-6fffc608a794′]
दर्शन करने आए लोगो ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंच कर ऐसे गुब्बारे बेचने वालों को हिरासत में ले लिया। पकडे गए लोग खानाबदोश परिवार से थे और उनके साथ उनका मुखिया  कैलाश भी शामिल था। कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसने जोधपुर के घंटाघर इलाके में स्थित दुकानों से ये सभी गुब्बारे खरीदे हैं। लेकिन उसे अलावा परिवार के लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि गुब्बारों पर पाकिस्तान के बारे में कुछ लिखा।