TikTok के शौक में नौकरी से धोए हाथ

तेलंगाना: समाचार ऑनलाइन- देश में लोगों पर TikTok का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि कोई इसके चक्कर में आकर जान गंवा रहा है, तो कोई अप्रिय घटना की चपेट में आ रहा है. अब एक और ऐसा नया मामला सामने आया है, जिसमें लोगों की नौकरी पर ही बन आई. इसलिए अगर आप भी ऑफिस में ऐसा कुछ करने की सोचे तो इस खबर को जरुर याद कर लें.

खबरें हैं की ऑफिस में टिक टॉक इस्तेमाल करने से 11 कर्मचारियों नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है और कुछ की सैलरी कम कर दी गई है. ये लोग ऑफिस टाइम में वीडियो-शेयरिंग एप टिक टॉक पर रिकॉर्डिंग करते तथा सोशल मीडिया पर चैटिंग करते पाए गए थे.

यह मामला तेलंगाना की खम्मम नगर निगम (KMC)  का है. केएमसी के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक निगम ने अपने 11 कर्मचारियों को टिक टॉक वीडियो बनाने और ऑफिस के दौरान सोशल मीडिया एप इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद कुछ को पद से हटा दिया गया और कुछ की सैलरी भी कम कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो लगभग 2 महीने पुराने थे, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. कई टीवी चैनल्स पर भी ये वीडियो दिखाए जा रहे थे, जिसके चलते यह खुलासा हो पाया.