5 लाख हड़पने के लिए रचा लूटपाट का ड्रामा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पड़ोसी दुकानदार द्वारा दूसरे व्यापारियों को देने के लिए दिए गए पांच लाख रुपए हड़पने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार ने लूटपाट का ड्रामा रचा था, जिसका पर्दाफाशभारती विद्यापीठ पुलिस ने किया है। साथ ही दुकानदार समेत उसके दो साथियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। बीती रात आठ बजे कात्रज ब्रिज के नीचे एक दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर पांच लाख रुपए लुटे जाने की वारदात हुई थी। ये पैसे खेड शिवापूर के व्यापारी ने पुणे के व्यापारियों को देने के लिए दिए थे। हालांकि बाद में यह सब रुपये हड़पने के लिए रचा गया ड्रामा साबित हुआ।
पुलिस के मुताबिक, खेड शिवापूर में कल्याणसिंह राजपुरोहित की मिठाई की दुकान है। वह बीती रात पुणे आने के लिए निकला था। तब उसके पड़ोसी किराना दुकानदार रमेश चौधरी ने उसे पुणे के दो व्यापारियों को देने के लिए रुपए दिए।नवले ब्रिज के पास कोथरूड के व्यापारी को ढाई लाख देने के बाद कोंढवा के व्यापारी प्रकाश पाटील को पांच लाख देने के लिए जाते वक्त कात्रज चौक के ब्रिज के नीचे दोपहिया से आए तीन लोगों ने कल्याणसिंह की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसके पास से पांच लाख की नकदी लूट ली। ऐसा उसने पुलिस को बताया था। उसकी जानकारी में विसंगति मिली और मिर्च पाउडर झोंके जाने के बाद भी उसकी आंखें लाल नहीं थी। इससे पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने और उसने सारी हकीकत बता दी। इसके अनुसार पुलिस ने उसे उसके साथियों के साथ हिरासत में लेकर पैसे बरामद कर लिए हैं।