Loni kalbhor Crime | लोणी कालभोर परिसर के अपराधी पर तड़ीपार की कारवाई

पुणे (Pune News), पुणेसमाचार : 20 जुलाई : लोणी कालभोर (Loni kalbhor Crime) क्षेत्र के  एक शातिर अपराधी (Criminal) को तड़ीपार कर दिया गया है।  उसे एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) ने एमपीडीए कानून (MPDA Law) के तहत यह कार्रवाई की है। (Loni kalbhor Crime)
तड़ीपार आरोपी का नाम ऋषिकेश सुरेश पवार (Hrishikesh Suresh Pawar) (उम्र 23, नि -कदमवाकबस्ती ) है. ऋषिकेश लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) के रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ 6 गंभीर मामले दर्ज है।  वह अपने साथियो की मदद से परिसर में दहशत पैदा करता था।  इसके अलावा वाहनों में तोड़फोड़ के साथ सार्वजानिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ जबरन हफ्ता वसूलने का काम करता था।  उसकी इन  हरकतों की वजह से परिसर में हमेशा दहशत रहता था। लेकिन उसकी दहशत की वजह से कोई शिकायत करने सामने नहीं आता था और उसका अपराध कम नहीं हो रहा था।

इसलिए लोणी कालभोर के पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी (Rajendra Mokashi) ने उसके तड़ीपार का प्रस्ताव तैयार किया।  जोन पांच की डीसीपी नम्रता पाटिल के पास प्रस्ताव भेजा गया था।

 

इस प्रस्ताव की जांच कर इसे अपर पुलिस कमिश्नर नामदेव चव्हाण (Namdev Chavan) के जरिये पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को भेजा गया। इसके अनुसार अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने ऋषिकेश के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है।

 

————————————————————————————————–

 

Porn Films Case | राज कुंद्रा के पास अश्लील वीडियो लेनदेन के लिए 5 व्हाट्सएप ग्रुप, पढ़े Chat

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – पोर्नोग्राफिक कंटेंट मामले (Porn Films Case ) में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे व्हाट्सग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म (Porn Film) से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती है। इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल 5 लोग शामिल थे। ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट (pornographic content) बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे।

 

Porn Films Case | राज कुंद्रा के पास अश्लील वीडियो लेनदेन के लिए 5 व्हाट्सएप ग्रुप, पढ़े Chat

CM Uddhav Thackeray | मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से बची दो युवकों की जान, मदद के लिए भेजे अपने ही काफिले की गाड़ियां