लंदन टेस्ट : स्मिथ के भरोसे आस्ट्रेलिया

लंदन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले स्टीव स्मिथ पर एक बार फिर आस्ट्रेलिया को बचाने की जिम्मेदारी ली है। लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने 155 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए हैं।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 258 रन बनाए थे। इस लिहाज से आस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 103 रन पीछे है। भोजनकाल की घोषणा तक स्मिथ 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान टिम पेन 21 रन बनाकर डटे हुए हैं। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 80 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन बारिश के कारण आखिरी दो सत्र का खेल नहीं हुआ था।

चौथे दिन अपने तीसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड का विकेट 102 के कुल स्कोर पर खो दिया। छह रन बनाने वाले वेड को स्टुअर्ट ब्रॉड ने रोरी बर्न्‍स के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अभी तक 122 गेंदों का सामना कर छह चौके लगा चुके हैं। पेन ने 63 गेंदों की अभी तक की पारी में दो चौके मारे हैं। दोनों के बीच अभी तक 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया है।