Lonavala-Pune Route Local Train | लोकल से सफर करनेवाले परेशान; ‘उन’ शिक्षकों की वजह से नहीं मिले पास

पुणे (Pune News) : लोनावला-पुणे रूट (Lonavala-Pune Route Local Train) पर लोकल यात्रियों को पास (Local pass) देने के लिए 16 शिक्षकों की नियुक्ति की, लेकिन पहले ही दिन वे काम से अनुपस्थित रहे। इसलिए मंगलवार को पास लेने पहुंचे यात्री (Lonavala-Pune Route Local Train) बेचैन हो गए और उन्हें मदद नहीं मिली।

 

दो डोज ले चुके लोगों को राज्य सरकार (State Government) ने 15 अगस्त से लोकल से यात्रा (Local travel) करने की अनुमति दी है। हालांकि, स्थानीय स्वराज्य संस्था के माध्यम से यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र (vaccination certificate) के सत्यापन के बाद, उन्हें रेलवे द्वारा मासिक लोकल पास दिया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेश देशमुख (District Collector Rajesh Deshmukh) ने इस संबंध में मनपा और नगर परिषद दोनों को निर्देश दिए। पुणे मनपा (Pune Municipal) ने पुणे स्टेशन (Pune Station) और शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन (Shivajinagar Railway Station) पर क्रमशः सुबह 7 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 1 से शाम 7 बजे के बीच चार-चार शिक्षकों की नियुक्ति की है।

उन शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे यात्री के वैक्सीन प्रमाण पत्र को सत्यापित करें और उस पर मुहर लगाएं। इसके आधार पर यात्रियों को लोकल का मासिक पास (Local monthly pass) मिलेगा। सोमवार को मनपा ने आदेश जारी किया। इसलिए शिवाजीनगर और पुणे स्टेशनों पर नियुक्त शिक्षकों के मंगलवार को मौजूद रहने की उम्मीद थी। इसके लिए रेल प्रशासन (Railway Administration) ने उनके लिए टिकट खिड़की के पास हॉल में बैठने की व्यवस्था की।

 

लेकिन पहले ही दिन शिक्षक नहीं आए। इसलिए यात्रियों को पास नहीं मिला। इस बारे में मनपा से पूछे जाने पर कहा गया कि बुधवार से शिक्षक काम पर आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह नहीं आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) ने अभी तक इस संबंध में व्यवस्था नहीं की है। हालांकि मंगलवार से तलेगांव स्टेशन पर पास को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

 

 

PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनपा पीपीपी के तहत घर उपलब्ध कराएगी, जाने

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति