लोकसभा चुनाव 2019: मोदी सरकार के ये मंत्री चल रहे आगे, ये पिछड़े 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  लोकसभा चुनाव के रूझान आना शुरू हो गए हैं। रुझानों में बीजेपी काफी आगे दिख रही है। एनडीए में ख़ुशी का माहौल है तो वहीं पूरा विपक्ष खेमा सहमा हुआ है। रुझानों में नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के संकेत मिल रहे है। हालांकि इसके संकेत एग्जिट पोल्स में ही आ गए थे। बता दें कि आयोग ने देश में 4000 से अधिक मतगणना केन्द्र बनाये हैं।

मतगणना केन्द्रों से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम के जरिये मतगणना के रुझानों को अपडेट करेंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने में देर होने की आशंका से बचने के लिये इस बार डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती एक साथ कराने का फैसला किया है। इस दौरान हम आपको बता रहे है कि मोदी सरकार के कौन-कौन से मंत्री आगे चल रहे है और कौन पिछड़ रहे है।

ये चल रहे आगे हैं –

राजनाथ सिंह-लखनऊ 
स्मृति ईरानी-अमेठी 
रवि शंकर प्रसाद-पटना साहिब  
वीके सिंह-गाजियाबाद 
डॉ. महेश शर्मा-गौतम बुद्ध नगर 
गिरिराज सिंह-बेगूसराय  
नरेंद्र तोमर-मुरैना  
हरसिमरत कौर बादल -बठिंडा   
राधा मोहन सिंह-पूर्वी चंपारण  
जितेंद्र सिंह-उधमपुर  
किरन रिजिजू-अरुणाचल पश्चिम   
डीवी सदानंद गौड़ा-बेंगलुरु उत्तर 
अनंत गीते -रायगड 
हर्ष वर्धन-चांदनी चौक 
राव इंद्रजीत-गुरुग्राम 
संतोष गंगवार-बरेली 
नितिन गडकरी-नागपुर 
राज्यवर्धन सिंह राठौड़-जयपुर ग्रामीण 
आरे के सिन्हा-आरा 
एसएस अहलूवालिया-बर्धमान-दुर्गापुर 
हंसराज अहीर-चंद्रपुर 
सुभाष भामरे-धुले 
जयंत सिन्हा-हजारीबाग 
अश्विनी कुमार चौबे-बक्सर 
अनुप्रिया पटेल-मिर्जापुर 
साध्वी निरंजन ज्योति-फतेहपुर 
बाबुल सुप्रियो-आसनसोल 
अर्जुन राम मेघवाल-बीकानेर 
अजय टम्टा-अल्मोड़ा  
सत्य पाल सिंह-बागपत 

मोदी सरकार के ये मंत्री चल रहे हैं पीछे – 
मेनका गांधी – सुल्तानपुर
मनोज सिन्हा-गाजीपुर 
हरदीप सिंह पुरी- अमृतसर
राम कृपाल यादव-पाटलिपुत्र