लोकसभा चुनाव 2019 : जानें क्या है महाराष्ट्र के 48 सीटों का रुझान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 के रूझानों में अभी एनडीए काफी आगे चल रही है। अभी तक 504 सीटों के रूझान आ गए हैं। 307 सीटों पर एनडीए, 116 पर यूपीए तथा 82 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। एनडीए ने 300 का अकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं बात करें वाराणसी की तो वहां से नरेंद्र मोदी 11000 हज़ार वोटों से आगे चल रहे है। अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें अमेठी से राहुल गांधी की हार नज़र आ रहे है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर से बीजेपी आगे चल रही है। वहीं बारामती सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रही है। महाराष्ट्र की ठाणे सीट पर आगे चल रही है शिवसेना।महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है। यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का एनसीपी और कांग्रेस से है।