लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा की प्रीतम मुंडे और एनसीपी के बजरंग मनोहर के बीच कड़ी टक्कर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ ही देर में जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी। बीड लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 36 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार बीड लोकसभा सीट पर 66.06 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था। महाराष्ट्र की बीड संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बजरंग मनोहर सोनवणे चुनाव लड़ रहे हैं।

वंचित बहुजन आघाडी की ओर से विष्णु जाधव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से सैयद मुजम्मिल सैयद जमील चुनाव मैदान में उतरे हैं। बीड लोकसभा सीट से कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 26 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी की प्रीतम मुंडे हैं। उन्होंने 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राव पाटिल को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी।