Lok Sabha Election 2024 | अब सुप्रिया सुले को भी अपना ‘वायनाड’ ढूंढना होगा, बारामती का करेक्ट कार्यक्रम करने के लिए दिल्ली से योजना पर काम शुरू; भाजपा नेता ने दी जानकारी

पुणेसमाचार ऑनलाइन – Lok Sabha Election 2024 | राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद भाजपा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने राष्ट्रवादी के गढ़ बारामती लोकसभा सीट पर कब्जा जमाने के लिए कमर कस ली है. 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में कई बड़े नेता बारामती का दौरा करेंगे. इसकी शुरुआत केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हो रही है. सितंबर महीने के 22, 23, 24 तारीख को वे बारामती का दौरा करेंगी. इस बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले अगले दो दिन यहां का दौरा करेंगे. बावनकुले 6 तारीख से बारामती के दौरे पर जा रहे है. सीतारमण के दौरे की वे समीक्षा करेंगे. (Lok Sabha Election 2024)

 

भाजपा नेता और बारामती के प्रभारी राम शिंदे ने राहुल गांधी के अमेठी में मिली हार को लेकर राष्ट्रवादी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेठी का गढ़ जैसे हमने जीती उसी तरह से इस बार बारामती को भी जीतेंगे. 2014 में हम अमेठी हारे थे लेकिन निरंतर कामकाज के कारण हमें 2019 में सफलता मिली. राहुल गांधी को वायनाड लोकसभा सीट ढूंढनी पड़ी थी. अब सुप्रिया सुले को भी अपना वायनाड ढूंढना पड़ेगा. क्योंकि अब बारामती का करेक्ट कार्यक्रम करने के लिए दिल्ली से योजना बनाने की शुरुआत हो गई है. इस बार कुछ भी हो जाए बारामती जीतेंगे. यह विश्वास राम शिंदे ने जताया है. (Lok Sabha Election 2024)

राम शिंदे ने कहा कि अमेठी में 2014 में हमारी हार हुई थी लेकिन इसके बाद हम रुके नहीं.
हमने अपना प्रयास जारी रखा और 2019 में हमें सफलता मिली.
राहुल गांधी चुनाव हार जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था.
लेकिन भाजपा ने उन्हें हराकर ए फॉर अमेठी मिशन सफल किया.
अब बी फॉर बारामती का मिशन हम साध्य करेंगे. मैं 2014 और 2019 का
चुनाव हारा लेकिन अब 2024 में किसी भी स्थिति में जीतूंगा.

 

इंदापुर के अर्बन बैंक के सभागृह में सीतारमण,
बावनकुले के दौरे के मद्देनजर भाजपा का संवाद बैठक आयोजित किया गया था.
इस दौरान पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वासुदेव काले,
जिलाध्यक्ष गणेश भेगडे, पृथ्वीराज जाचक, अविनाश मोटे, उदयसिंह पाटिल, मयूर सिंह पाटिल,
मारुती वणवे, तेजस देवकाते के साथ पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Web Title :- Lok Sabha Election 2024 | after amethi planning from delhi to make baramati a correct program ram shinde

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime | नांदेड सिटी के मसाज सेंटर पर पुणे ग्रामीण पुलिस के विशेष टीम की कार्रवाई ;विदेशी युवती के साथ तीन मुक्त कराई गई

 

Pune Crime | 1 करोड़ की ठगी मामले में पुणे के फेमस वकील पर केस दर्ज

 

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपती का दर्शन किया