लोहगांव : गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन पर चला मनपा का हथौड़ा, 21 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र खाली

लोहगांव, 24 दिसंबर – मनपा में शामिल किए गए गांवों के गैरकानूनी कंस्ट्रक्शनों पर पुणे मनपा द्वारा जोरदार कार्रवाई की जा रही है. शहर के सभी दिशाओं में होने वाले गांवों के गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत मंगलवार को लोहगांव परिसर में 5 गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन पर करीब 21 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र खाली कराया गया.

लोहगांव परिसर में वड़गांव शिंदे रोड पर हरणतले परिसर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन होने की जानकारी मनपा प्रशासन को मिली थी. इस बारे में मनपा के बिल्डिंग परमिशन विभाग द्वारा परिसर का सर्वे कर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शनों की सूची तैयार की. गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन करने वालों को नोटिस देकर कंस्ट्रक्शन हटाने को बताया गया था. बाद में मनपा द्वारा स्वयं कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. सर्वे नंबर 62 स्थित एक बिल्डिंग पर कार्रवाई कर 3 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र खाली कराया गया. सर्वे नंबर 17 स्थित दो बिल्डिंगों पर कार्रवाई कर 6 हजार 600 स्क्वेयर फीट तथा सर्वे नंबर 61 स्थित दो बिल्डिंगों पर कार्रवाई 1200 स्क्वेयर फीट इस प्रकार से कुल 21 हजार 600 स्क्वेयर फीट क्षेत्र खाली कराया गया. बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने आधुनिक मशीन का इस्तेमाल किया गया.

कार्यकारी अभियंता जयंत सरवदे के मार्गदर्शन में जूनियर इंजीनियर किरण कलशेट्टी, दत्तात्रय चव्हाण व मनोजकुमार मते ने कार्रवाई की. लोहगांव परिसर में इससे आगे भी गैरकानूनी कंस्ट्रक्शनों पर कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जाएगी. नागरिकों से अपील की गई है कि फ्लैट लेते समय बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन अधिकृत या गैरकानूनी है, इसकी पुष्टि करे. गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन में फ्लैट लेने से बचने की अपील की गई है.