Local Train | लोकल से सफर करना चाहते हैं ? फिर इस खबर को ध्यान से पढ़ें !

मुंबई (Mumbai News) : कोविड वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग 15 अगस्त से लोकल ट्रेन (Local Train) से सफर कर सकेंगे। इसके लिए आज यानी 11 अगस्त से लोगों के टीकाकरण (Vaccination) का सत्यापन और विशेष मासिक पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुंबई मनपा (Mumbai Municipal Corporation) ने आज इस संबंध में विस्तृत सूचना पत्र (Local Train) जारी किया है।

 

कहाँ और कब ?

 

ये पास मुंबई मनपा (Mumbai Municipal Corporation) की सीमा के भीतर 53 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। इसमें सेंट्रल, वेस्ट और हार्बर रूट पर तीनों रूटों के स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों में टिकट विंडो के पास में 358 हेल्प डेस्क होंगे। यह सिलसिला सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। यह अगले आदेश तक सप्ताह के हर दिन जारी रहेगा। यह सुविधा मुंबई (Mumbai) और आसपास के शहरों में कुल 109 रेलवे स्टेशनों (railway station) पर उपलब्ध होगी।

 

अपने साथ क्या ले जाना है ?

 

कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक का प्रमाणपत्र (खुराक के 14 दिन बाद) और पहचान पत्र लाना आवश्यक है। इनमें से किसी भी साक्ष्य की कमी होने पर रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नागरिकों को सत्यापन के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन (Railway Station) जाना चाहिए। हालांकि मनपा ने बिना वजह भीड़ न लगाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि सत्यापन के लिए लाए गए कोविड सर्टिफिकेट (covid certificate) के फर्जी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

ऐसा सत्यापन होगा ?

 

हेल्प डेस्क में मुंबई मनपा के कर्मचारी संबंधित व्यक्ति के कोविड वैक्सीनेशन के प्रमाणपत्र की वैधता कोविन ऐप (covin app) पर जांच करेंगे। साथ ही फोटो पहचान पत्र की भी जांच की जाएगी। यदि दोनों दस्तावेज वैध पाए जाते हैं, तो उन पर मुहर लग जाएगी। रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की पर संबंधित व्यक्ति द्वारा मुद्रांकित कोविड प्रमाण पत्र (covid certificate) प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इसके अनुसार रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा मासिक पास जारी किया जाएगा। यह पास 15 अगस्त से पहले उपलब्ध होगा, लेकिन यह 15 अगस्त से यात्रा के लिए मान्य होगा।

 

यह भी स्पष्ट किया गया है कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को मौजूदा व्यवस्था के अनुसार यात्रा करने की अनुमति होगी (चाहे उन्हें कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया हो या नहीं)।

 

 

Pune Local Train | मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी वही नियम; 2 डोज लेने के बाद लोकल में सफर की परमिशन

Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग