Local Train | लोकल में सफर के लिए अब ई-पास; पहचान पत्र, वैक्सीन के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं 

मुंबई (Mumbai News), 13 अगस्त : लोकल में सफर (Local Train) के लिए बुधवार से ऑफलाइन प्रक्रिया रेलवे स्टेशनों (railway station) पर शुरू हो गई है।  राज्य सरकार (State government) ने आज यूनिवर्सल ट्रैवल (Universal Travel) पास के लिए संशोधित लिंक उपलब्ध कराकर ऑनलाइन पास देना शुरू किया है।  ऐसे में स्टेशन पर पहचान पत्र और वैक्सीन की डोज पूरी होने का सर्टिफिकेट की अब जरुरत नहीं पड़ेगी।  लेकिन लोकल से सफर करने के लिए टिकट खिड़की पर ई-पास  दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से पास लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

अगर आपने दोनों डोज ले लिया है तो  https://epassmsdma.mahait.org वेब लिंक खोले।  उस पर Travel Pass for Vaccinated Citizens पर क्लिक करे।  मोबाइल नंबर दर्ज करे।  मोबाइल पर एक एसएमएस मिलेगा।  इसका ओटीपी दर्ज करने के बाद लाभधारक का नाम, मोबाइल नंबर और लाभधारक का क्रमांक दिखेगा।  इसके बाद जनरेट पास पर क्लिक करे।

इस पर आवेदनकर्ता की पूरी जानकारी, वैक्सीन डोज लेने की पहली और दूसरी तारीख अपने आप दिखेगा।  इसमें सेल्फ इमेज में आवेदनकर्ता को अपना फोटो अपलोड करना है।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 48 घंटे में यूनिवर्सल ट्रैवल पास के लिए एसएमएस के दवारा लिंक प्राप्त होगा।  लिंक प्राप्त होने के बाद ई-पास मोबाइल में सेव रखे और रेलवे टिकट (Tickt) खरीदते समय दिखाए।  इसके जरिये रेलवे पास (railway pass) मिलेगा।

 

 

Local Train E-pass | लोकल के पास के लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन ; कैसे मिलेगा ई -पास  ? जाने पूरी प्रक्रिया

Mahabaleshwar Strawberry | ‘महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी’ पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर