कॉसमॉस बैंक की तरह चेन्नई के सिटी बैंक को भी बना चुके हैं शिकार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कॉसमॉस बैंक के साइबर हमला मामले में एक सनसनी खेज खुलासा सामने आया है, कॉसमॉस बैंक से 94 करोड़ रुपए की चोरी करनेवाले इससे पहले चेन्नई के बैंक से भी साइबर हमले के जरिए 34 करोड़ रुपए चोरी कर चुके हैं। चेन्नई में यह मामला दर्ज है, पर साइबर हमला करनेवाले चेन्नई पुलिस के गिरफ्त से बाहर थे। जिससे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कॉसमॉस बैंक में साइबर हमला कर एटीएम के जरिए पैसा निकालने के मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से चार आरोपी चेन्नई के सिटी युनियन बैंक से पैसा निकालने के मामले में शामिल हैं। यह जानकारी आर्थिक अपराध शाखा की डीसीपी ज्योति प्रिया सिंह ने दी।

अब भाजपा टी-शर्ट, टोपी, पेन की बिक्री करेंगे

[amazon_link asins=’B078RKPPGP,B07FTK2DTC,B01LXGVPB0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’47ebbcc3-bb41-11e8-8de7-dfd31979f535′]

साथ ही डीसीपी ज्योति प्रिया सिंह ने बताया कि फहीम खान, शेख मोहम्मद, एंथानी और नरेश महाराणा यह चारों आरोपी चेन्नई के सिटी युनियन बैंक के एटीएम के जरिए 34 करोड़ रुपए दिसंबर 2017 में निकाला था। यह 9 महीने से चेन्नई पुलिस के रडार पर थे। इन चारों को एक हफ्ते के अंदर चेन्नई पुलिस को सौंपा जाएगा। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 48 हजार रुपए बरामद किए हैं। जिसमें से एक आरोपी के पास से दो लाख रुपए बरामद किए गए हैं और दूसरे आरोपी के बैंक अकाऊंट में 48 हजार रुपए थे, आरोपी के अकाऊंट को फ्रिज किया गया है।

सांगली में भ्रूण हत्या मामले में डॉक्टर गिरफ़्तार [amazon_link asins=’B01MXO1DMZ,B00OXPAB0M,B01JOKU9CK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85982892-bb41-11e8-823a-eb69f2a77afb’]

साथ ही डीसीपी ज्योति प्रिया सिंह ने बताया कि यह चारों आरोपी पिछले एक साल से एक दूसरे को पहचानते हैं। बैंक में साइबर हमला कर पैसा निकालने के मामले में यह गैंग काफी सक्रिय है, इन गैंग के जरिए मुख्य मुखिया तक पहुंचना ही हमारा मकसद है। राष्ट्रीय मुखिया तक पहुंचने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुखिया को पकड़ना ही हमारा मकसद है। जिसके लिए पुणे पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्र व्यवहार किया गया है। इस पत्र व्यवहार का तीन देशों के बैंक और पुलिस से सपोर्ट करने के लिए जवाब भी आए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 28 देशों से पैसा निकाला गया था, 28 देशों के 72 शहरों के एटीएम से पैसा निकाला गया था।
पुणे पुलिस ने अबतक कॉसमॉस बैंक के साइबर हमले मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें फहीम शेख, फहीम खान, शेख मोहम्मद, नरेश राठौड़, नरेश महाराणा, मोहम्मद सईद और एंथानी को गिरफ्तार किया गया है।