लेनोवो ने लॉन्च किया ज़ेड5, जानें खूबियां

लेनोवो ज़ेड5 आखिरकार लॉन्च हो गया है। कंपनी ने चीन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसे लॉन्च किया। कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आईफोन एक्स की तरह नॉच दी गई है। इतना ही नहीं फोन के डिज़ाइन को पूरी आईफोन-एक्स से कॉपी किया गया है। नॉच के अलावा, स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा है। लेनोवो ज़ेड5 के साथ लेनोवो के5 नोट और लेनोवो ए5 स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हुए हैं। लेनोवो ज़ेड5 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,799 चीनी युआन है। हालाँकि फ़िलहाल केवल चीनी यूजर्स ही इसे अपना बना सकते हैं, चीन में 12 जून से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे।

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
लेनोवो ज़ेड5 में 6.2 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉलूशन 1080×2246 पिक्सल है। फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। लेकिन आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा पाएंगे। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। ख़ास बात यह है कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए हैं। लेनोवो ज़ेड5 में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा है। इसमें 4के सपॉर्ट,एचडीआर+, अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। लेनोवो ज़ेड5 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ,जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास,जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।